Breaking News
यातायात नियमों का उल्लंघन पड़ा महंगा: 45 वाहन का हुआ चालान     |      मिशन शक्ति फेज-5: मीरजापुर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान     |     सुनसान घर में चोरी, पुलिस जांच में जुटी     |     
Share on

  SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

डाला क्षेत्र में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान

सोनभद्र। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत पुलिस प्रशासन ने डाला चौकी क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

इस अभियान का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात डॉ. चारू द्विवेदी ने किया। निरीक्षक यातायात और चौकी प्रभारी डाला ने भी इसमें सक्रिय सहभागिता की। अभियान के दौरान सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों की गहन जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों—जैसे काली फिल्म, हूटर, नंबर प्लेट पर जाति सूचक शब्द या अन्य अनुचित लिखावट पाए जाने पर—के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की गई।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस तरह की कार्रवाई का उद्देश्य न केवल यातायात नियमों का पालन कराना है, बल्कि आमजन में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है। मिशन शक्ति 5.0 के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी।


Blog single photo

.




Top