Breaking News
यातायात नियमों का उल्लंघन पड़ा महंगा: 45 वाहन का हुआ चालान     |      मिशन शक्ति फेज-5: मीरजापुर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान     |     सुनसान घर में चोरी, पुलिस जांच में जुटी     |     
Share on

  संवाददाता रघुराज सिंह

बीजपुर,सोनभद्र। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार बीजपुर पहुंचे सांसद छोटेलाल खरवार ने गुरुवार को पुनर्वास डोडहर मोड़ पर आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में पहुंचते ही क्षेत्रीय लोगों ने सांसद का जोरदार स्वागत किया। अध्यक्षता कर रहे डॉ. गिरजाशंकर पांडेय व अन्य जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इसके बाद ग्राम प्रधानों व कार्यकर्ताओं ने भी उनका स्वागत किया।


Blog single photo


जनता दरबार में लोगों ने बिजली व्यवस्था, सड़क, नाली-ड्रेनेज, सामुदायिक शौचालय निर्माण, स्वच्छता, स्थानीय युवाओं को एनटीपीसी व अन्य कंपनियों में रोजगार, उच्च शिक्षा संस्थानों के विस्तार और डोडहर गेट से चारपहिया वाहनों के सुगम आवागमन जैसी समस्याएं सामने रखीं। सांसद ने आश्वस्त किया कि वे इन मुद्दों पर एनटीपीसी प्रबंधन और जिला प्रशासन से वार्ता करेंगे, और यदि ज़रूरत पड़ी तो संसद में भी आवाज़ उठाएंगे।

सभा में लोगों ने राख परिवहन से हो रहे प्रदूषण और दुर्घटनाओं का मुद्दा भी जोरदार तरीके से उठाया। सांसद ने कहा कि इस पर शीघ्र ही ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों को राहत मिल सके।

Blog single photo


कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य केदार यादव ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

बाद में सांसद ने एनटीपीसी प्रबंधन के साथ वार्ता की, जो सकारात्मक माहौल में हुई। प्रबंधन ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। वहीं, केदार यादव ने बताया कि सांसद ने डोडहर गेट को आम जनता के लिए खुला रखने की बात कही, ताकि स्थानीय लोगों को असुविधा न हो।




Top