संवाददाता अजीत पाण्डेय
सोनभद्र(बभनी)। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह के सख्त रुख के बाद पंचायत विभाग हरकत में आया और शुक्रवार की सुबह एडीओ पंचायत ने सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए बभनी मुख्य बाजार में स्वच्छता अभियान शुरू कराया। अचानक शुरू हुए सफाई अभियान को लेकर कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। सफाई कर्मियों ने हनुमान मंदिर तक बाजार क्षेत्र में झाड़ू लगाकर कचरा हटाया।
बाजारवासियों—जय प्रकाश जायसवाल, नंद लाल साहू, सुनील कुमार, अनिल कुमार, शेरू आदि—ने कहा कि यह अभियान सराहनीय है, लेकिन इसे एक दिन का दिखावा बनाकर छोड़ना नहीं चाहिए। यदि यह क्रमवार जारी रहा तो गंदगी और कूड़े के ढेर से निजात मिलेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान धरातल पर सफल दिखाई देगा।