Breaking News
राजा भैया ने बड़हर रियासत पहुंचकर छोटे महाराज क्रांति ब्रह्म शाह को दी श्रद्धांजलि     |     सनसनी: अस्पताल संचालक को पार्सल से भेजा गया धारदार हथियार, हड़कंप मचने के बाद मुकदमा दर्ज     |     असिस्टेंट मैनेजर को बंधक बना मांगी 30 लाख की रंगदारी, सभी गिरफ्तार     |     
Share on

  SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

ओबरा (सोनभद्र)। ओबरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम दलित युवक पर बर्बर हमले का मामला सामने आया है। परियोजना अस्पताल के पास हुई इस घटना में चार हमलावरों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि हमले के दौरान जातिसूचक टिप्पणियाँ की गईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई।

पीड़ित मोनू बाल्मीकि (पुत्र स्व. विरम बाल्मीकि, निवासी सेक्टर-4-1-60, ओबरा) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे शाम 6 बजे अस्पताल के पास चाय पी रहे थे। तभी एक आर्टिका कार से चार लोग उतरे और बिना किसी वजह के उन पर हमला कर दिया।

हमले में मोनू के सिर में गंभीर चोट आई और वे जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत हस्तक्षेप कर उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया। भीड़ जुटते देख आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई:

मोनू की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही सभी को हिरासत में लिया जाएगा।





Top