सौरभ की रिपोर्ट
सोनभद्र। जनपद यातायात पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक यातायात विनोद यादव के नेतृत्व में संचालित हुआ। इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई और विभिन्न धाराओं में कुल 292 चालान किए गए। इनमें काली फिल्म लगी गाड़ियाँ 10, मोडिफाइड साइलेंसर 2, सीट बेल्ट न पहनने पर 4, जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों पर 3 तथा अन्य धाराओं जैसे बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, फॉल्टी नंबर प्लेट और स्टंटबाजी आदि के अंतर्गत भी चालान शामिल हैं।
अभियान का उद्देश्य न केवल महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना था बल्कि आम जनता को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना भी रहा। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें, महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार रखें और समाज में सुरक्षा व कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।