मनीष कुमार संवाददाता
दुद्धी,सोनभद्र। स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की शाखा दुद्धी की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विनय कुमार ने की। इस अवसर पर हाल ही में दुद्धी तहसील में नियुक्त नए लेखपालों ने भाग लिया। अध्यक्ष और संघ के मंत्री ने नए लेखपालों का स्वागत करते हुए उनका परिचय लिया और उन्हें अपने कार्य सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु अनुभव साझा किए।
बैठक में लेखपालों से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान संतोष यादव, लाल बाबू सरोज, मकबूल अहमद, रंजय यादव, वेद प्रकाश नागर, आकाश, त्रिलोकी सिंह, अशोक कुमार, शाश्वत दुबे सहित बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे।