SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय घोरावल की एक्सपोजर विजिट के दौरान छात्रों ने रिंहद डैम, जल विद्युत गृह समेत तमाम महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं एसआरजी विनोद कुमार ने बताया कि विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं , शिक्षकों, सम्मानित अभिभावकों, एआरपी विकासखंड घोरावल सोनभद्र, एसआरजी जनपद सोनभद्र, ब्लाक विकासखंड घोरावल स्काउट एवं गाइड शिक्षिका के सहयोग व जिला समन्वक प्रशिक्षण एवं सामुदायिक सहभागिता और खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद सोनभद्र के निर्देश एवं आदेश के अनुपालन में दिनांक 21 दिसंबर को जनपद सोनभद्र के ऐतिहासिक स्थल रिहंद डैम, जल विद्युत प्लांट, बायोडायवर्सिटी पार्क, राधा कृष्ण मंदिर का विजिट कर बच्चों ने उत्साह पूर्वक आनंद लिया। बच्चों में एक्पोजर विजित के दौरान महत्वपूर्ण स्थलों को घूमकर उत्साह एवं उल्लास बना रहा। वहीं अभिभावकों ने शासन द्वारा छात्रों के एक्स्पोज़र विजिट के निर्णय की सराहना की और धन्यवाद दिया।
.