SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जिले के घोरावल नगर पंचायत में शनिवार को आयोजित प्रदर्शनी और मीना बाजार ने स्थानीय सड़कों पर भारी भीड़ लगा दी, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शाम से देर रात तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में घर गृहस्थी की सामग्री और ऊनी गर्म कपड़ों की बिक्री हो रही है, जिससे गांव गांव से लोग खरीदारी के लिए पहुंचे हैं। प्रदर्शनी और मीना बाजार में भारी भीड़ होने के कारण राहगीरों का रोड पर चलना बहुत मुश्किल हो गया है। एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को भी बाजार पार करने में बहुत समय लग रहा है।
यदि किसी मरीज की स्थिति नाजुक हो, तो अस्पताल तक पहुंचने से पहले समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी जान जाने का खतरा बढ़ गया है। प्रदर्शनी में बिक रही घरेलू सामान और ऊनी कपड़ों की खरीदारी के लिए महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनी स्थल पर ऐसी भीड़ हो रही है कि दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। हालांकि, स्थानीय चौकी प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव अपने साथियों के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शाम से रात तक डटे रहे।
.