SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(विढमगंज)। थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर रांची-रीवां राष्ट्रीय राजमार्ग के मुड़ीसेमर तिराहे पर शनिवार की रात में सीट तोड़कर बीज की दुकान में घुसे चोरों ने 40 हजार रुपये नकद रुपये लेकर फरार हो गए। चोरों ने बीज की दुकान का सीमेंट का सीट व दुकान की ईंट तोड़कर अंदर घुसे थे। घटनास्थल का मौका मुआयना कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। विंढमगंज थाने में दिए तहरीर में शांति बीज भंडार के मालिक रघुराज मेहता ने बताया कि शनिवार को करीब सात बजे दुकान बंद करके वह अपने घर चले गए। रविवार को पुनः दुकान खोलने आए तो दुकान खोलने के बाद देखा कि दुकान के पीछे की दीवार की ईंट व सीट टूटा हुआ है। दुकान में रखा करीब 40 हजार रुपये गायब मिला।
जिसकी सूचना आसपास के दुकानदारों के साथ ही थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। मेन बाजार स्थित दुकान में हुई चोरी की घटना से अन्य व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर भय बना हुआ है। स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त लगाने की मांग की। उधर उपप्रभारी निरीक्षक सुरेशचंद्र यादव ने मौके पर पहुंच कर चोरी की घटना का मुआयना किया। दुकानदार रघुराज मेहता से चोरी के बाबत गहन पूछताछ की तथा जल्द ही चोरी का खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया।