Breaking News
सर्राफा व्यवसायियों की गिरफ्तारी से नाराज सर्राफा दुकानदारों ने बोला हल्ला, किया चक्काजाम     |     जल्द हो सकती है पीएम मोदी एवं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात     |     राम मंदिर की वर्षगांठ पर काशी में हुई भव्य गंगा आरती     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र(घोरावल)। जनपद के विकासखण्ड घोरावल के कम्पोजिट विद्यालय विसुन्धरी के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम को ग्रामप्रधान रामकेवल मौर्य व एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर ,गति प्रदान की।शासन की मंशा से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विभिन्न ब्लाकों में एक्सपोजर विजिट आयोजित किये जा रहे हैं। उसी के तर्ज पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रस्ताव पर शिक्षकों ने आपस में समन्वय बनाकर साठ बच्चों का एक दल शैक्षणिक भ्रमण हेतु रवाना किया। शैक्षिक भ्रमण का दल इको प्वाइंट सोनभद्र ,वीर लोरिक पत्थर ,फासिल्स पार्क सलखन ,वैष्णो देवी मन्दिर डाला, से होते अबाडी मिनी गोवा पहुंचा, जहाँ बच्चों ने प्रकृति की वादियों में पिकनिक मनाया और आनन्दित हुये। पुनः शैक्षणिक दल वहां से राम मन्दिर कनौडिया, रेणुकेश्वर मन्दिर रेनूकूट व राधा कृष्ण मन्दिर मूर्धवा का अवलोकन किया।

Blog single photo

टूर के संयोजक एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी ने बताया ग्रामीण परिवेश के इन बच्चों को ले आकर हम सभी विद्यालय परिवार गौरवान्वित हैं,बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान दिख रही,वह हमलोगों के लिए पुरस्कार है। बच्चों ने भ्रमण से विभिन्न लोगों का रहन सहन, खाशपान, जैव विविधता और आधुनिक शहरीकरण को नजदीक से देखा। शैक्षिक भ्रमण में प्रतिमा सिंह, कंचन, सुनीता, अजीत मौर्य, प्रवीण कुमार ने सहयोग दिया और पूरे भ्रमण बच्चों के साथ रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top