Breaking News
मुक्खा फॉल गए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत     |     निजीकरण के खिलाफ जुनियर इंजिनियर संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन     |     रोजगार मेलें में कुल 32 अभ्यर्थियों का चयन     |     
logo
Share on

संवाददाता मनीष कुमार

सोनभद्र(दुद्धी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मे आज सोमवार को आयोजित नसबंदी कैम्प में ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कुल लगभग 70 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। दुद्धी सीएचसी के लैब टेक्निशियन ने सोमवार की दोपहर साढ़े तीन बजे बताया कि दुद्धी सीएचसी में आयोजित नसबंदी कैम्प मे कुल 72 महिलाओं ने पंजीकरण कराया था जिसमें नसबंदी हेतु महिलाओं का विभिन्न जांच किया गया जिसके बाद 70 महिलाओं को जांच के बाद नसबंदी ऑपरेशन हेतु योग्य घोषित किया गया है। नसबन्दी हेतु योग्य घोषित महिलाओं का सीएचसी के सर्जन के द्वारा बंध्याकरण किया गया।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top