Breaking News
सीएम को पत्र दे कर नगर में सिटी अस्पताल शुरू करवाने की अपील     |     फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा कोर्ट     |     लूट में शामिल पच्चीस हजार के इनामिया दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल     |     
logo
Share on

संवाददाता मनीष कुमार

सोनभद्र। जनपद के दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली में चल रहे क्षेत्रीय फुटबाल लीग प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच डीएफसी दुद्धी और महुली बी के साथ खेला गया, जिसमे दुद्धी के सन्नी ने 9वे मिनट में पेनल्टी शूट से एक गोल कर अपने टीम को एक अंक के साथ अगले चक्र में प्रवेश किया। वही दूसरा मैच छत्रपति शिवाजी महुली व दुद्धी बी के साथ खेला गया, जिसमे दोनों टीमें अंतिम दम तक अपना जोर आजमाइश करते रहे लेकिन गोल नही कर सके और दोनो टीम बराबरी पर रहे। इसके तुरंत बाद तीसरा मैच युवा क्लब महुली व महुली सी के बीच खेला गया, जिसमे पहले हाफ के 13 मिनट में ही युवा क्लब महुली के अभिरंजन ने एक गोल कर टीम को 1_0से अगले चक्र में प्रवेश कराया।

Blog single photo

प्रथम मैच के रेफरी कमलेश विश्वकर्मा ,दूसरे मैच के रेफरी राजनाथ गोस्वामी, तीसरे मैच के रेफरी राकेश कुमार कन्नौजिया ने किया। वही मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दुद्धी के सन्नी व महुली के अभिरंजन को ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल के हाथो दिया गया। इस मौके पर पंकज गोस्वामी, विजेंदर कुमार, नन्द किशोर,के साथ ग्राम उपस्थित रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top