संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(दुद्धी)। पूर्व सूचनानुसार कक्षा तृतीय से द्वादश तक दुद्धी नगर एवं क्षेत्र में संचालित हो रहे परिषदीय एवं प्राइवेट स्कूल में भारतीय संस्कृति एवं जनरल नॉलेज को ध्यान में रखते हुए विद्या भारती द्वारा एक संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें नगर से महावीर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुद्धी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी, राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी, सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी, डीएलसी पब्लिक स्कूल दुद्धी, लिटिल एंजेल्स स्कूल दुद्धी, कंपोजिट विद्यालय दुद्धी, अनुभव इंटर कॉलेज कादल, मानव उत्थान शिक्षा केंद्र कटौंधी, भारती इंटर कॉलेज विंढमगंज एवं सोनभद्र में संचालित हो रहे समस्त सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यालय के छात्र-छात्रा भाग लिए। सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक केंद्राध्यक्ष के नेतृत्व में व्यवस्थित रूप से अपने-अपने केंद्र पर परीक्षा संपन्न कराई गई।
इस मौके पर मनोज मिश्रा जिला मंत्री भऊराव देवरा शिक्षा समिति सोनभद्र, राकेश श्रीवास्तव सदस्य महावीर सरस्वती शिशु मंदिर दुद्धी, प्रधानाचार्य अनिल तिवारी महावीर शिशु मंदिर दुद्धी एवं आचार्य राजू जी के साथ-साथ विविध विद्यालय के केंद्राध्यक्ष के संरक्षण एवं निर्देशन में परीक्षा संपन्न कराई गई। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रीतिका श्रीवास्तव एवं परीक्षा प्रभारी संचिता श्रीवास्तव, राजकीय इंटर कॉलेज के परीक्षा प्रभारी मोहम्मद फैजान सर, सहयोगी श्री आशीष तिवारी हिंदी प्राध्यापक एवं राकेश जी विज्ञान प्राध्यापक ,सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक राजेश्वर श्रीवास्तव, डीएलसी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्रवण जी , कंपोजिट विद्यालय दुद्धी के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश एवं सहयोगी शैलेश मोहन, अनुभव इंटर कॉलेज के प्रबंधक राम प्रवेश, मानव उत्थान शिक्षा केंद्र के प्रबंधक जगत नारायण यादव ,भारती इंटर कॉलेज विंढमगंज के प्रधानाचार्य राजेश एवं अंग्रेजी प्राध्यापक अनिल दुबे, जिला प्रमुख जितेंद्र तिवारी के कुशल नेतृत्व में परीक्षा संपन्न कराई गई।
.