SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। विभिन्न शैक्षिक समस्याओं के निराकरण हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सोनभद्र के प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र से भेंट वार्ता की। बढ़ते ठंड एवं शीत लहर को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से विद्यालय के समय परिवर्तन हेतु महासंघ द्वारा पूर्व मे दिये गये ज्ञापन के क्रम मे विद्यालय का समय 10 से 3 संचालित करने हेतु पुनः अनुरोध किया गया। साथ ही अवकाश के समय में प्रशिक्षण कराए जाने के संबंध में भी वार्ता की गई। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा यह अवगत कराया गया समय परिवर्तन हेतु शीघ्र ही आदेश कर दिया जाएगा। प्रशिक्षण कराने हेतु उच्च स्तर से निर्देश है इसलिए कराया जा रहा है परन्तु उनकी भावनाए शिक्षकों के साथ है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आश्वस्त कराया गया कि इस प्रशिक्षण के पश्चात अवकाश अवधि में कोई भी प्रशिक्षण नहीं कराया जाएगा। बीएसए ने शिक्षकों के वेतन बहाली , पावनाओं पर भी सकारात्मक रूख रखते हुए शीघ्र निस्तारण हेतु आश्वस्त किया।प्रतिनिधिमंडल मे जिला महामंत्री इन्दुप्रकाश सिंह, संगठन मंत्री गणेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष संतोष चौरसिया, जिला मंत्री देवेंद्र गंगवार, कार्यकारिणी सदस्य संदीप तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष नगवां दिलीप पाठक आदि शामिल रहे।
.