SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
घोरावल। क्षेत्र पचायत घोरावल की बैठक विकासखंड मुख्यालय खरूआंव के सभागार में 7 जनवरी को पूर्वान्ह 11:00 बजे से ब्लॉक प्रमुख दीपक सिंह पटेल की अध्यक्षता में आहूत की गयी है। खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि इस बैठक में घोरावल ब्लॉक के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों को उपस्थित रहने के लिए सूचना दी गई है। इसके साथ ही ब्लॉक से संबंधित लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद, विधानसभा सांसद, एमएलसी, जिला पंचायत सदस्य, डीएम, सीडीओ, संबंधित जिलास्तरीय अधिकारियों, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, अग्रणी बैंक प्रबंधक, ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों, संबंधित अभियंताओं, प्रभारी निरीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी सूचना देकर बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।
बैठक में मनरेगा योजना वर्ष 2022-23 एवं जीपीडीपी पर विचार किया जाएगा।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण पर विचार किया जाएगा। इसमें पिछली बैठक की कार्यवाही पुष्टि और पंचम वित्त आयोग योजना/15वां केंद्रीय वित्त योजना पर विचार,पेयजल समस्या, स्वच्छ भारत मिशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन योजना,राष्ट्रीय खाद्यय सुरक्षा मिशन, पशु चिकित्सा विभाग के कार्यों, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित योजनाओं व कार्यक्रमों पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख की अनुमति से आए विषयों पर भी विचार किया जाएगा।
.