SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। जनपद अन्तर्गत घोरावल कोतवाली क्षेत्र के केवटा गांव में सोमवार को खपरैल के कच्चे घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से करीब साढ़े तीन लाख रुपए का सामान जल कर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक घोरावल कोतवाली क्षेत्र के केवटा गांव में सोमवार को अल सुबह गुलाब प्रसाद के कच्चे खपरैल के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से दो मोटरसाइकिल सहित पांच हजार नकद रुपए व गृहस्थी का सारा सामान अनाज हजारों का सम्पत्ति जल कर खाक हो गया। पीड़ित गुलाब ने आगजनी की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड व पीआरबी पुलिस को दी, मौके पर पीआरबी पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल की। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाई थी। ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित ने आगजनी की सूचना सोमवार को दोपहर तहसीलदार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दे दी है। केवटा गांव के ग्राम प्रधान, समाजसेवी हिमांशु कुमार सिंह, संतोष पाठक सहित ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि आगजनी से पीड़ित गरीब को उचित मुआवजा दिलाया जाय।
.