SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। स्व. जामवंती पांडेय स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से महुआंव पांडेय गांव में आयोजित जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के तेरहवें दिन मंगलवार को दिन में क्वार्टर और क्वार्टरफाइनल के 2 मैच खेले गए। सबसे पहले क्वार्टर मैच राजगढ़ और ओड़हथा की टीमों के बीच हुआ। ओड़हथा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 43 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजगढ़ की टीम ने 4.2 ओवरों में 3 विकेट पर 44 रन बनाकर कर मैच जीत लिया और अगले चक्र में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच राजगढ़ टीम विक्रांत रहे, जिन्होंने 1 विकेट लिए और 19 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
इसके बाद क्वार्टरफाइनल मैच नदीहार और राजगढ़ के बीच हुआ।नदीहार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। राजगढ़ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 9 विकेट खोकर 96 रनो का लक्ष्य दिया। जवाब में रोमांचक मुकाबले में नदीहार की टीम ने 6 विकेट खोकर अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर मैच जीता और अगले चक्र में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अंकित रहे, जिन्होंने 52 रनों की लाजवाब पारी खेली और विपक्षी टीम के 2 विकेट भी लिए। आयोजन कमेटी के सदस्य जगदीश शर्मा के द्वारा विजेता टीमों और मैन ऑफ द मैच विक्रांत व अंकित को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर गोविंद धर द्विवेदी, प्रदीप तिवारी, दीपक शर्मा, जितेंद्र कुमार, गुड्डू जायसवाल, रामकेश मौर्या, छोटेलाल, राधेश्याम जायसवाल, अभिषेकधर द्विवेदी, निखिल द्विवेदी, जयप्रकाश शर्मा, नीलेश तिवारी, नीरज ,बब्बल इत्यादि मौजूद रहे।
.