Breaking News
रोजगार मेलें में कुल 32 अभ्यर्थियों का चयन     |     सीएम को पत्र दे कर नगर में सिटी अस्पताल शुरू करवाने की अपील     |     फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा कोर्ट     |     
logo
Share on

संवाददाता रामबाबू

सोनभद्र(दुद्धी)। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने मंगलवार को दुद्घी सीएचसी का निरीक्षण किया। अस्पताल में व्याप्त दुव्यवस्था पर नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान नौ कर्मी भी अनुपस्थित मिले। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात मंगलवार को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची। स्वास्थ्य केन्द्र में व्याप्त गंदगी देख भड़क उठी। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ माह पहले हमने निरीक्षण किया था। उसके बाद भी कोई बदलाव नही देखा गया। हास्पिटल के भीतर चिकित्सकों के साथ कर्मचारियों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। अधिकारी और कर्मचारी बेलगाम हो गए है।

Blog single photo

हास्पिटल में साफ सफाई, उपस्थिती पंजिका के साथ जन औषधि केंद्र में भारी लापरवाही देखी गई। उन्होंने कहा कि सोनभद्र आकांक्षी जिला है, जिसमें दुद्धी तहसील पर स्थित सीएचसी में सुविधाओं के नाम पर मरीजों को लाभ नही मिल रहा। जबकि प्रसूता महिलाओं को खाना समय से नही मिल रहा। बताया कि अस्पताल के निरीक्षण के दौरान 34 संविदा और 23 नियमित अधिकारी व कर्मचारियों में 6 संविदा व 3 नियमित कुल 9 लोग अनुपस्थित मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने केंद्र अधीक्षक से भी वार्ता की। कहा कि सम्बंधित मामलों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराकर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी।




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top