Breaking News
लूट में शामिल पच्चीस हजार के इनामिया दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल     |     मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 259 जोड़े     |     जगजीवन सिंह बने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन, महामंत्री प्रदीप कुमार बने     |     
logo
Share on

संवाददाता रामबाबू

सोनभद्र(दुद्धी)। जनपद के दुद्धी तहसील के अंतर्गत बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय अशोक कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वे बालू खनन के दौरान एक हादसे का शिकार हुए थे। घटना धनखोर के पास हुई, जहां अशोक को गंभीर स्थिति में दुद्धी सीएचसी लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अशोक कुमार पिछले दो-तीन महीनों से चैनपुर के नारायण कुमार के ट्रैक्टर पर चालक के रूप में काम कर रहे थे। हालांकि, अशोक ट्रैक्टर चलाने के इच्छुक नहीं थे और उन्होंने मालिक को कई बार मना किया था, लेकिन नारायण कुमार ने उन पर दबाव डालकर काम करवाया। ट्रैक्टर मालिक पर गंभीर आरोप अशोक के बेटे सतेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को उनके पिता बालू लेकर लौट रहे थे, तभी हादसे की खबर दी गई। सतेंद्र के अनुसार, नारायण कुमार अक्सर रात में बालू खनन करवाता था और सुरक्षा के प्रति अपने लापरवाह रहता था। सतेंद्र ने इस हादसे को लेकर ट्रैक्टर स्वामी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उनके पिता को काम करने के लिए मजबूर किया गया था। परिवार का यह भी कहना है कि सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर स्वामी नारायण कुमार से पूछताछ की जाएगी। मामले में सभी पहलुओं की जांच की जाएगी, ताकि हादसे के असली कारणों का पता चल सके।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top