संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(दुद्धी)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने मंगलवार को दुद्धी तहसील के सभागार में महिलाओ की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में 5 मामले आए, जिसमें से 3 मामले राजस्व से संबंधित तथा दो मामले महिला प्रताड़ना से संबंधित आया। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र की एक महिला घरेलू हिंसा की आपबीती सुनाते हुए फ़फ़क कर रोने लगी जिस पर तुरंत राज्य महिला आयोग की सदस्य ख़डी होकर गले लगाते हुए कार्यवाही का संतावना देते हुए चुप कराया और उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य विभाग से मदद का भरोसा दिया। इस दौरान राज्य महिला आयोग के सदस्य भी घरेलू हिंसा की प्रताड़ना को देख भावुक हो गई और उनके आँखों से भी आंसू निकल पड़े। मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य ने बताया कि सोनभद्र आकांक्षी जिला में शामिल हैं इसलिए सरकार द्वारा काबिल और जिम्मेदार अफसरों की तैनाती की जाती हैं लेकिन अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा हैं कि निर्धारित जनसुनवाई में जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं हैं, जिससे राजस्व से संबंधित 3 मामलों का निस्तारण नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौपी जाएगी और जिलाधिकारी को सूचित किया जायेगा।
.