SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। जनपद अन्तर्गत घोरावल नगर में सोनांचल उत्थान समिति द्वारा संचालित सोनांचल इंटरमीडिएट कालेज घोरावल के परिसर में स्वर्गीय राम मूर्ति मौर्य स्मृति तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को देर शाम समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह सत्र की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी शमीम अहमद, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष डा आरती सिंह प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज डोहरी शाहगंज ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड़ी, शतरंज, भाला फेंक, वालीबाल, शारीरिक प्रदर्शन, दौड़, एकांकी, नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। एकांकी व नृत्य देर शाम तक चलता रहा। प्रतियोगिता में विजेता, उप विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि शमीम अहमद ने संबोधित करते हुए छात्रों को शिक्षा के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने पर बधाई दी। तथा जीवन में कभी भी हार न मानने तथा निरंतर आगे बढ़ने की सीख दी। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि महत्वपूर्ण खेल होता है न की परिणाम। साथ ही मंच से उन्होंने इस विद्यालय के विकास के लिए बिजली सड़क और पानी मे सहयोग करने की घोषणा भी की। आगत अतिथियों का आभार ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य काशी प्रसाद मौर्य ने किया। कार्यक्रम मे सोनांचल इंटर कालेज ,सोनांचल शिशु मंदिर, सोनानचल इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर अंजली गुप्ता प्रधानाचार्य सोनान््चल इंग्लिश मीडियम स्कूल, रवि शंकर प्रधानाध्यापक सोनांचल शिशु मंदिर, सुरेश कुमार, सुरजीत मौर्य, पवन कुमार पटेल , नंदकुमार मिश्रा, रजनीश मौर्य, हदीस आलम, मुमताज, मोहम्मद नर्ईम, मोहम्मद हनीफ, उमाशंकर यादव, राकेश कुमार, इनामुल हक अंसारी, वीरेंद्र मिश्रा, राजेन्द्र कुमार मानव,अमरेश चन्द्र सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार पाठक व शांतेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।
.