संवाददाता रामबाबू
सोनभद्र(दुद्धी)। जनपद के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ठेमा नदी पुल पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक लड़की ने अचानक पुल पर से छलांग लगा दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कई लोग मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाने में व्यस्त रहे, लेकिन दीघुळ गांव निवासी गोपाल भारती ने अपनी जान की परवाह किए बिना लड़की को बचाने का साहसिक कदम उठाया। घटना के दौरान लोग तमाशबीन बने खड़े रहे, जबकि गोपाल भारती ने तेजी से पुल के नीचे पहुंचकर लड़की को नदी से बाहर निकाला। ठंड से कांपती लड़की की हालत बिगड़ रही थी। गोपाल ने तुरंत आग जलाकर उसे गर्म किया और अपना जैकेट पहनाया। गोपाल ने एंबुलेंस बुलाकर लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बताया कि लड़की की हालत फिलहाल स्थिर है।
जानकारी के अनुसार, लड़की दुद्धी से काम करके अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान ठेमा नदी पुल पर उसने यह कदम उठाया।लड़की के चाचा भी मौके पर मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, लड़की दुद्धी से काम करके अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान ठेमा नदी पुल पर उसने यह कदम उठाया। हालांकि लड़की ने यह कदम क्यों उठाया, इसके पीछे की वजहों का पता नहीं चल सका। स्थानीय लोग गोपाल भारती की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि, अगर वह समय पर न पहुंचते, तो लड़की की जान बचाना मुश्किल हो जाता।