संवाददाता परमेश्वर
सोनभद्र (मधुपुर)। स्थानीय अरुण कुमार केशरी महिला महाविद्यालय की छात्रा ने एम ए गृह विज्ञान की परीक्षा में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की टॉप टेन की सूची में छठवां स्थान हासिल किया है, जिससे महाविद्यालय के साथ साथ क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है। विदित हो कि गत 21 दिसम्बर को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में दीक्षांत समारोह के अंतर्गत उपाधि वितरण समारोह मनाया गया। जिसमें इसी महाविद्यालय के उपप्राचार्य गौरीशंकर सिंह की पुत्री अल्पना सिंह को यूनिवर्सिटी में छठवां रैंक प्राप्त करने पर उपाधि देकर सम्मानित किया गया। छात्रा का एम ए गृह विज्ञान 2024 की परीक्षा में CGPA8 रहा है। छात्रा के पिता गौरीशंकर सिंह ने आज महाविद्यालय में सभी प्राध्यापक, कर्मचारियों एवं क्षेत्र के विशिष्ट जनों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक राम रक्षा केसरी, रिंकी वर्मा, योगेंद्र नाथ दूबे,रवींद्र पाल, आनंद प्रसाद, सुविज्ञा पाण्डेय, नीतू यादव, हरि नारायण शर्मा, खुशबू केसरी आदि लोग मौजूद रहे।
.