SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। स्व. जामवंती पांडेय स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से महुआंव पांडेय गांव में आयोजित जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के चौदहवें दिन बुधवार को लीग मैच और क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। सबसे पहले खुटहा और धरमौली की टीमों के बीच लीग मैच खेला गया। खुटहा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवरों में 112 रन बनाए। जवाब में धरमौली की टीम 8 विकेट खोकर 54 रन ही बना सकी। इस मैच के मैनऑफ द मैच विजेता टीम खुटहा के ओमप्रकाश रहे, जिन्होंने 55 रनों का योगदान दिया। इसके बाद घोरावल और खुटहा की टीमों के बीच हुआ। घोरावल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 81 रन बनाए।जवाब में खुटहा की टीम 6 विकेट खोकर आखिरी ओवर तक संघर्ष किया, लेकिन 4 रनों से मैच हार गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच इस मैच आरिफ रहे, जिन्होंने शानदार आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए और 7 रनों का योगदान दिया।
इसके बाद क्वार्टरफाइनल मैच नौड़िहा और घोरावल की टीमों के बीच हुआ। नौड़िहा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 105 रन बनाए। जवाब में घोरावल की टीम 4 विकेट खोकर 4 गेंद रहते इस रोमांचक मैच को जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच यान रहे, जिन्होंने 56 रन बनाए और विपक्षी टीम का 1 विकेट भी लिया। आयोजन समिति के सदस्य रामअनुजधर द्विवेदी और जगदीश शर्मा के द्वारा विजेता टीमों और मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। सभी मैचों में अंपायर की भूमिका अनूप पाठक और नीरज ने निभाई। इस मौके पर गोविंदधर द्विवेदी, प्रदीप तिवारी, दीपक शर्मा, रामकेश कुशवाहा, मंदीप, राधेश्याम जायसवाल, नीरज, अश्विनी द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी, निखिल, जयप्रकाश शर्मा, गवर्नर इत्यादि मौजूद रहे।
.