SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। महामना परिवार सोनभद्र द्वारा उरमौरा स्थित डायट परिसर के सभागार में बुधवार को राष्ट्रवाद के प्रखर समर्थक, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक, महान समाज सुधारक, शिक्षाविद एवं स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी तथा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवम पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात दोनों महापुरूषों के चित्र पर मंचासीन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फोरएस कालेज के प्रबंधक जे एन तिवारी, मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे एवम अन्य विशिष्ठ अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवम भारत के पूर्व प्रधान मंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन मूल्यों का हम लोग अनुकरण करें।
वही सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि मालवीय जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी जैसी विभूतियों के द्वारा देश के प्रति किए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश देव पाण्डेय ने कहा कि हम इन दोनों महान विभूतियों का अनुसरण कर सदा समाज और देश की सेवा में तत्पर रहें। वही आदिनाथ पाठक ने कहा कि मालवीय जी द्वारा संस्थापित काशी हिंदू विश्वविद्यालय आज शिक्षा के क्षेत्र में विश्व भर में अपना परचम लहरा रहा है। अध्यक्षता कर रहे जे एन तिवारी ने कहा कि जयंती मनाना तभी सार्थक होगा जब कोई दूसरा मालवीय और दूसरा अटल पैदा हो। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र कुमार पाठक, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रप्रकाश द्विवेदी, सोनभद्र बार एसोसिएशन के महामंत्री अखिलेश कुमार पांडेय, अरविंद तिवारी, राजकेशर सिंह, राजकुमार, पंकज, डा आशा शुक्ला, ने भी अपने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के मुख्य संयोजक महामना परिवार के हिमांशु मिश्र ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र मुकुल आनंद पांडेय और आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल और सुंदर संचालन महामना परिवार सोनभद्र के जलज मालवीय ने किया। कार्यक्रम में इसके अलावा राजकुमार शर्मा, संतोष कुमार चौरसिया, उमापति पांडे, प्रमोद कुमार दुबे, प्रमोद कुमार मौर्य, प्रदीप धर द्विवेदी, वंदना देवी, जय श्री विश्वकर्मा, निकहत खान, शबनम, जै शंकर मिश्रा, हरिवंश सिंह, सौरभ सिंह, शंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार मौर्य, अवधेश कुमार सिंह, हीरालाल प्रजापति, लोकेश कुमार मिश्रा एवं आत्मा यादव उपस्थित रहे।
.