Breaking News
सर्राफा व्यवसायियों की गिरफ्तारी से नाराज सर्राफा दुकानदारों ने बोला हल्ला, किया चक्काजाम     |     जल्द हो सकती है पीएम मोदी एवं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात     |     राम मंदिर की वर्षगांठ पर काशी में हुई भव्य गंगा आरती     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। महामना परिवार सोनभद्र द्वारा उरमौरा स्थित डायट परिसर के सभागार में बुधवार को राष्ट्रवाद के प्रखर समर्थक, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक, महान समाज सुधारक, शिक्षाविद एवं स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी तथा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवम पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात दोनों महापुरूषों के चित्र पर मंचासीन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फोरएस कालेज के प्रबंधक जे एन तिवारी, मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे एवम अन्य विशिष्ठ अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवम भारत के पूर्व प्रधान मंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन मूल्यों का हम लोग अनुकरण करें।

Blog single photo

वही सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि मालवीय जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी जैसी विभूतियों के द्वारा देश के प्रति किए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश देव पाण्डेय ने कहा कि हम इन दोनों महान विभूतियों का अनुसरण कर सदा समाज और देश की सेवा में तत्पर रहें। वही आदिनाथ पाठक ने कहा कि मालवीय जी द्वारा संस्थापित काशी हिंदू विश्वविद्यालय आज शिक्षा के क्षेत्र में विश्व भर में अपना परचम लहरा रहा है। अध्यक्षता कर रहे जे एन तिवारी ने कहा कि जयंती मनाना तभी सार्थक होगा जब कोई दूसरा मालवीय और दूसरा अटल पैदा हो। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र कुमार पाठक, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रप्रकाश द्विवेदी, सोनभद्र बार एसोसिएशन के महामंत्री अखिलेश कुमार पांडेय, अरविंद तिवारी, राजकेशर सिंह, राजकुमार, पंकज, डा आशा शुक्ला, ने भी अपने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए।

Blog single photo

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के मुख्य संयोजक महामना परिवार के हिमांशु मिश्र ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र मुकुल आनंद पांडेय और आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल और सुंदर संचालन महामना परिवार सोनभद्र के जलज मालवीय ने किया। कार्यक्रम में इसके अलावा राजकुमार शर्मा, संतोष कुमार चौरसिया, उमापति पांडे, प्रमोद कुमार दुबे, प्रमोद कुमार मौर्य, प्रदीप धर द्विवेदी, वंदना देवी, जय श्री विश्वकर्मा, निकहत खान, शबनम, जै शंकर मिश्रा, हरिवंश सिंह, सौरभ सिंह, शंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार मौर्य, अवधेश कुमार सिंह, हीरालाल प्रजापति, लोकेश कुमार मिश्रा एवं आत्मा यादव उपस्थित रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top