Breaking News
सर्राफा व्यवसायियों की गिरफ्तारी से नाराज सर्राफा दुकानदारों ने बोला हल्ला, किया चक्काजाम     |     जल्द हो सकती है पीएम मोदी एवं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात     |     राम मंदिर की वर्षगांठ पर काशी में हुई भव्य गंगा आरती     |     
logo
Share on

संवाददाता मनीष कुमार

दुद्धी(सोनभद्र)। कोतवाली पुलिस ने महाविद्यालय के प्राचार्य के दामाद समेत चार व अन्य लोगों के विरुद्ध दहेज व उत्पीड़न सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस मामले छानबीन में जुट गई है ।पीड़िता बबीता यादव ने पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उनके पति के द्वारा और ससुराल में सास ससुर और परिवार के सदस्यों के द्वारा दहेज लेने के लिए हमेशा प्रताड़ित और परेशान कर गाली गलौज किया करते रहे। दहेज के लालची पति सास ससुर दहेज की मांग बार-बार करते रहे जबकि शादी से पहले पिताजी ने पैसे के अलावा अन्य तमाम दहेज में सामान दिए थे उसके बावजूद दहेज लोभी बार-बार दहेज घर से लाने की बात की मांग करते रहे और हमेशा प्रताड़ित करते रहे। बबिता यादव पुत्री श्री राम सेवक यादव निवास हाल पता मल्देवा दुद्धी थाना दुद्धी जिला सोनभद प्रार्थिनी की शादी माता पिता जी ने 7.12.21 को हिन्दू धर्म शास्त्र के अनुसार परम्परागत विधि विधान के तहत ग्राम पोस्ट पपौरा, थाना बलुआ, जिला चन्दौली (उप्र) के निवासी दुर्गेश कुमार यादव पुत्र श्यामनारायण यादव के साथ हुआ था किन्तु स्वभाव से दहेज लोभी मेरे पति ने शादी के वक्त ही मेरे पिताजी पर नाजायज दबाव डालकर दहेज के नाम पर दस लाख रकम खाते में तथा शेष इक्कीस लाख रू नगद व डिमांड करके जरुरत की मनपसंद सभी सामानों की खरीददारी करवाकर विवाह उपरान्त अपने घर विदा करके ले गये, और घर ले जाने के बाद से ही दहेज में एक स्कार्पियो गाड़ी भी देने का मुझ पर पिता से मंगवाने का दबाव बनाने लगे। मेरे द्वारा असहमति दिखाने पर मेरे पति दुर्गेश कुमार यादव ने एक स्कार्पियो गांड़ी की मांग को पूरा करवाने के लिए मुझे आये दिन यह कहकर कि तुम मुझे अच्छी नहीं लगती हो, आये दिन भद्दी-भद्दी गालियां व जलाकर मार डालने, तथा अपनी दूसरी शादी कर लेने की धमकियां दे दे कर तरह तरह से शारीरिक व मानसिक रूप से पीडित प्रत्तावित व अपमानित करने लगे। फिर भी मैं अपना घर बसाने की अपेक्षा से पति दुर्गेश कुमार यादव द्वारा किये जा रहे सभी अत्याचारों को सब कुछ सुनती सहती रही। इसी बीच मै गर्भवती भी हो गयी तथा एक पुत्री पैदा हुई। किन्तु पुत्र की अपेक्षा वाले दहेज लोभी मेरे पति उपरोक्त द्वारा आये दिन निरन्तर व्येग्य/ताना दे देकर मानसिक प्रताड़ना देकर प्रताड़ित करते रहे। जिससे प्रार्थिनी मानसिक रूप से अवसाद ग्रसित हो गयी। जिसका इलाज प्रार्थिनी के पिता द्वारा बी एच यू वाराणसी से आज तक अनवरत कराया जा रहा है। इसी बीच मेरे पति दुर्गेश कुमार यादव ने एक सुनियोजित साजिश के तहत प्रर्थिनों को घर से बेदखल करने की कुत्सित मंशा से बगैर मुझे कुछ बताये, चुपके से गाँव-धपरी, थाना-अलीनगर, जिला चन्दौली निवासी अपने पूर्व परिचित शुभचिन्तक परिवार की श्रीचा साहनी पुत्री दूधनाथ साहनी नामक गैरबिरादरी लडकी के साथ उसकी माता सोनी साहनी व उसके पिता दूधनाथ साहनी व अन्य कुछ लोगों के सह व संरक्षण में 04.01.24 गाजियाबाद जाकर आर्य समाज विवाह मन्दिर ट्रस्ट से दूसरी शादी कर लिया। जबकि को श्रीधा साहनी उपरोक्त व उसके माता पिता जो मेरे पति के परिवार वालों से भली भांति पूर्व परिचित रहे, इस कारण उक्त लोगों को बखूबी इस बात की जानकारी प्रारम्भ से ही थी कि मैं दुर्गेश कुमार यादव की व्याहत्ता पत्नी हूँ और मेरे पति दुर्गेश कुमार यादव का मेरे गर्भ से एक त्रिशिका नामक बच्ची भी है। फिर भी मेरे पति दुर्गेश कुमार यादव ने श्रीचा साहनी व उसकी म सोनी साहनी उनके पिता दूधनाथ साहनी व अन्य सह/साजिशकर्ता लोगों ने भी जानबूझकर प्रार्थिनी के साथ छल करके उपरोक्तानुसार दूसरी शादी करने व कराने का अपराध किया है, जिसकी जानकारी प्रार्थिनी को तब हुई, जब प्रार्थनी अपनी बच्ची को लेकर अपने पति के घर सकुशल जाने की इच्छा व्यक्त की, तब मेरे पति दुर्गेश कुमार यादव ने गालियों देते हुऐ साफ शब्दों में मुझसे कहा कि हरामजादी अब तुम्हारे लिए मेरे घर में कोई जगह नहीं है क्योंकि मैंने अपने मन पसन्द लडकी श्रीचा से दूसरी शादी कर ली है। तब प्रार्थिनी द्वारा दुर्गेश कुमार यादव की श्रीचा साहनी से दूसरी शादी के बारे में विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई तदपरान्त श्रीमान जी के समक्ष उपरोक्त लोगो द्वारा प्रार्थिनी के साथ दहेज की मांग को लेकर किये गये तरह-तरह की शारीरिक मानसिक प्रताड़ना, गालियां, जान से मार डालने की धमकिया देकर की गयी गम्भीर अपराधों के साथ-साथ श्रीचा साहनी उक्त के साथ बगैर मेरी अनुमति/सहमति के चुपके से दुसरी शादी रचाने के अपराध में संलिप्त उपरोक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध वांछित धाराओं में मामला दर्ज करके उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया था। पुलिस ने इस मामले में दुर्गेश कुमार यादव पुत्र श्याम नारायण यादव , श्रीचा, सोनी साहनी , दुधनाथ साहनी सभी निवासी पपौरा बलुआ जिला- चंदौली उत्तर प्रदेश सहित अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है ।समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर बताए गए हैं।




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top