SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
करमा(सोनभद्र)। करमा विकास खंड स्थित ग्राम पंचायत केकराही मे लाखो रुपये से बना पशु अस्पताल शो पीस बना हुआ है। बताते चले कि केकराही पशु अस्पताल मे 24 घंटे ताला बंद मिलता है। ग्रामीणों की माने तो आज तक लगभग दो वर्षो से इस अस्पताल को खोलने को कौन कहे देखने तक नही आया। ग्रामीण अंचल के पशु पालक पशुओ के बीमार होने पर गांव गांव मे अपनी कुंडली जमाये झोला छाप प्राइवेट डाक्टरों के चंगुल मे फंसकर अपना शोषण करा रहे है। इस बावत सी एम ओ से जब बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नाट रिचेबल बताता रहा। केकराही ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान रामचंद्र प्रजापति,पापी ग्राम पंचायत के प्रधान नागेंद्र मौर्य ने बताया कि पशु अस्पताल पर कुछ भी लेखन नही होने से लोगो को पता ही नही चलता कि यहा कोई सरकारी अस्पताल भी है। अस्पताल मे नियुक्त चिकित्सक का नाम अथवा मोबाइल नंबर भी अंकित नही है। ग्राम पंचायत अध्यक्ष, ग्राम प्रधान तक को कोई सूचना नही है। घर बैठे बेतन लेकर सरकारी खजाने को चिकित्सक चूना लगा रहे है। अस्पताल के आस पास के लोगो को भी नही पता कि यहा कोई डाक्टर नियुक्त है। क्षेत्रीय पशु पालक संतोष कुमार,जवाहिर,रामलाल,प्रेमनाथ आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
.