Breaking News
लूट में शामिल पच्चीस हजार के इनामिया दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल     |     मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 259 जोड़े     |     जगजीवन सिंह बने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन, महामंत्री प्रदीप कुमार बने     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र(कोन)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीपरखाड़ में बुधवार को पाण्डू नदी के किनारे एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अकल गुप्ता (58) पुत्र रामशरण निवासी पीपरखाड़ टोला सीधवादामर थाना कोन पांच दिन पहले ही अपने पत्नी के साथ दवा कराने दुद्धी गया था। जिसके क्रम में दवा कराकर वापस जब कचनरवा बस स्टैंड उतरा तो अकल गुप्ता अपने पत्नी से विछड़ गया था। पत्नी खोजते-खोजते अपने घर चली गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि अकल गुप्ता अर्धविक्षिप्त था वह किसी कारण दुसरे तरफ़ चला गया।जब अकल गुप्ता घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। जिसका शव बुधवार को पीपरखाड़ पाण्डू नदी के किनारे मृत पाया गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कोन पुलिस दी । सूचना पाकर कोन पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top