SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सिरसाई गांव में सड़क हादसे में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला के गोपला गांव निवासी अनंत कुमार (32) अपने घर से बाइक से मंगलवार शाम घोरावल की ओर किसी काम से जा रहे थे। इस बीच विपरीत दिशा से राजगढ़ गांव निवासी बाइक सवार गौतम उमर (31) से आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में बगल में चल रही पैदल राहगीर महिला केवटा गांव निवासी शांति देवी (45) चपेट में आ गई और घायल हो गई। महिला के कमर और जांघ में चोट आ गई। दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट पहन रखा था, इसलिए उनके हाथ पंजे हथेली में चोट लगी। सभी घायलों को तत्काल पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
.