SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(नगवां)। जनपद के नगवां ब्लाक के निबी गांव में संचालित गैस एजेंसी संचालक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उपभोक्ताओं ने गुरुवार को वैनी बाजार में प्रदर्शन किया। उन्होंने गैस एजेंसी पर हो रही मनमानी की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की। इस दौरान उपभोक्ता रमाशंकर पाठक गोपाल पटेल ने आरोप लगाया कि उक्त गैस एजेंसी द्वारा हम सभी उपभोक्ताओं को एक दो महीने के बाद भी गैस की डिलीवरी नहीं दी जा रही है। इससे हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरोप जा रहा है कि उक्त एजेंसी द्वारा सिलेंडर ऊंचे दामों पर राबर्टसगंज, रामगढ़ बाजार में कालाबाजारी की जा रही है।
वहीं आरोप लगाया कि कभी कभी सिलेंडर मिलता भी है तो 20 - 30 रुपए अधिक लिया जाता है, जबकि एजेंसी से दस किमी के अंदर किराया नहीं लिया जाना है। वहीं एजेंसी पर जाकर लेने पर भी अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है। वहीं उज्ज्वला में 100 अधिक कनेक्शन होने के बावजूद अबतक लाभार्थियों को गैस, चूल्हा आदि उपकरण वितरित नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में सेल्स एरिया मैनेजर हर्ष गुप्ता ने बताया कि मामले को दिखवाता हूं। अधिक रेट लेने की बात पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, रेट सही लिया जा रहा है। इस मौके पर गोपाल, अशोक सिंह, मुन्ना पटेल, सोबरन, श्यामबिहारी, विशाल पाठक आदि मौजूद रहे।