संवाददाता राम अनुज धर द्विवेदी
सोनभद्र(घोरावल)। स्व. जामवंती पांडेय स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से महुआंव पांडेय गांव में आयोजित जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के पंद्रहवें दिन बृहस्पतिवार को प्रथम सेमीफाइनल मैच हुआ। जामवंती पांडेय स्पोर्टिंग क्लब महुआव पांडेय और धोवा के बीच हुए इस मैच में टॉस जीतकर धोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 90 रन बनाए। इसके बाद 91 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी जामवंती पांडेय स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए छठें ओवर में 92 रन बनाकर जीत हासिल किया। इस मैच के मन ऑफ द मैच रहे गुड्डू जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार 45 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्का और 3 चौका शामिल रहा। इस जीत के साथ ही जामवंती पांडेय स्पोर्टिंग क्लब इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर गयी। आयोजन समिति के सदस्य रवि द्विवेदी ने विजेता टीम के कैप्टन और मैन ऑफ द मैच गुड्डू जायसवाल को पुरस्कृत किया।इस मौके पर अनूप पाठक, बागेश्वरीधर द्विवेदी, विनोदधर द्विवेदी जगदीश शर्मा, भोला पांडेय, आलोक द्विवेदी, जितेंद्र कुमार, प्रदीप तिवारी, अनूप पाठक, संदीप मौर्या, अश्विनी, रामकेश कुशवाहा, दीपक शर्मा, छोटेलाल, राधेश्याम जायसवाल, अभिषेक, निखिल द्विवेदी, जयप्रकाश शर्मा, नीलेश तिवारी, नीरज ,बब्बल इत्यादि मौजूद रहे।
.