संवाददाता राम अनुज धर द्विवेदी
सोनभद्र(घोरावल)। नागवू सीड्स कम्पनी नें बृहस्पतिवार को तहसील घोरावल क्षेत्र के सतौहा ग्राम में किसान गोष्ठी व फसल प्रदर्शन का आयोजन किया गया। रजत त्रिवेदी द्वारा कम्पनी के हाईब्रिड बीजों के बिषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। वहीं आरएम ज्ञानेश त्रिपाठी द्वारा किसानों को अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया। उनके द्वारा किसानों को सही बीज का चुनाव करने की सलाह दी गयी। उक्त अवसर पर तमाम किसान मौजूद रहे।
.