SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(चोपन)। स्थानीय नगर स्थित गुरुद्वारा इंटर कॉलेज में वीर बाल दिवस मनाया गया। यह दिवस गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सरदार पतविंदर सिंह( कोषाध्यक्ष- गुरुद्वारा प्रबंध समिति) सरदार प्रेम सिंह (अध्यक्ष - गुरुद्वारा सिंह सभा चोपन) सरदार नरेश सिंह, सरदार कमलजीत सिंह उर्फ वीरू द्वारा बारी - बारी से वक्तव्य दिया गया, जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विस्तार से चर्चा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सईयदा सिद्दीकी, शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का सफल संचालक सतीश चंद्र उपाध्याय ने किया।
.