Breaking News
लूट में शामिल पच्चीस हजार के इनामिया दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल     |     मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 259 जोड़े     |     जगजीवन सिंह बने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन, महामंत्री प्रदीप कुमार बने     |     
logo
Share on

सौरभ श्रीवास्तव

सोनभद्र। जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टण्डन के आदेशानुसाऱ गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज रावर्टसगंज में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र बालिकाओं को योजनाओं से जोड़ा गया। ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा हर बच्चे के लिए हर अधिकार" विश्व बाल दिवस 2024 के थीम का आह्वान करते हुए बच्चों के मौलिक अधिकारो के बारे मे बताया गया जिसमे भोजन, शिक्षा, स्वच्छता, आवास, और हानिकारक काम से सुरक्षा शामिल हैं l साथ ही यह भी कहा गया की बच्चों को दुर्व्यवहार, उपेक्षा, शोषण, और भेदभाव से सुरक्षा का अधिकार हैं। केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे -मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पांसरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित पेंशन योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

Blog single photo

साथ ही संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे एवं रोमी पाठक ने समस्त हेल्पलाइन 102,108 एम्बुलेंस आपातकाल सेवा ,112 पुलिस हेल्पलाइन 181, 1090 महिला हेल्पलाइन की जानकारी दी। साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा 1098 की पूर्ण कार्यशैली से अवगत कराया। उक्त अवसर पर वन स्टाप सेंटर से केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह,जिला बाल संरक्षण इकाई सें संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे,ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, विद्यालय के प्रधानाचार्य जय प्रकाश द्विवेदी, सरदार रणजीत सिंह भण्डारी, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top