सौरभ श्रीवास्तव
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार पीडीए जनचर्चा के तहत विधानसभा 400 घोरावल के सेक्टर रौप, विधानसभा 401 रावट्सगंज के सेक्टर चुर्क के अरौली गांव में, विधानसभा क्षेत्र 402 ओबरा के सेक्टर मारकुंडी में और दुद्धी विधानसभा 403 के सेक्टर महुआरी में जन चर्चा का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को खत्म करना चाहती है क्योंकि इस संविधान से हर वर्ग के गरीबों को हर सुविधा मिल रही है, जिसे भाजपा सरकार देखना नहीं चाहती है, लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव बाबा साहब के बनाए हुए संविधान को खत्म नहीं होने देंगे, उसकी लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुद्धी विधायक विजय सिंह गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों किसानों व्यापारियों और हर तबके की विरोधी सरकार है। यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है।इस सरकार में किसी वर्ग का भला होने वाला नहीं है । कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी, बाबूलाल यादव, परमेश्वर यादव, अशोक पटेल, अवध नारायण यादव के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने उपस्थित रहे।
.