SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
घोरावल। दी घोरावल बार एसोसिएशन के सत्र 2025 के लिए चुनाव कार्यक्रम बृहस्पतिवार को घोषित हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री समेत विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री और दाखिला 27 से 31 दिसंबर तक होगा। मतदान 6 जनवरी को होगा। दी घोरावल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रयागदास की अध्यक्षता में मंगलवार को अधिवक्ताओं की बैठक में चुनाव कार्यक्रम पर सहमति बनी है। प्रयागदास ने बताया कि बैठक में सदस्यता शुल्क जमा होने के बाद बार के सदस्यों की सूची प्रकाशित कर दी गई है। इस पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं हुई है। संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए एल्डर कमेटी का गठन भी किया गया है। बताया कि 27 से 31 दिसंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री व दाखिला होगा। सूची का 1 जनवरी को दोपहर 12 बजे प्रकाशन होगा। दो जनवरी को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद 3 जनवरी को अंतिम सूची प्रकाशित होगी। छह जनवरी को दिन में 10 से 2 बजे तक मतदान किया जाएगा। उसके बाद परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। इस मौके पर शिवपूजन विश्वकर्मा, महेश कुमार यादव, गोपाल सिंह, पारसनाथ दुबे मौजूद रहे।
.