Breaking News
मुक्खा फॉल गए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत     |     निजीकरण के खिलाफ जुनियर इंजिनियर संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन     |     रोजगार मेलें में कुल 32 अभ्यर्थियों का चयन     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र(कोन)। जनपद के विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कचनरवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचनरवा कई महीनों से एएनएम विहीन हो गया है, जिससे आदिवासी क्षेत्रों में टीकाकरण से लेकर गर्भवती महिलाओं का प्रसव आदि प्रभावित है। जहां एक तरफ स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री गरीबों को लेकर काफी गंभीर हैं पर संबंधित विभाग की अनदेखी से कचनरवा की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है। जिसका असर इन गरीब आदिवासी क्षेत्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी असर दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में बताते चलें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचनरवा पर नियुक्त एएनएम संगीता बिना पूर्व अनुमति के विगत कई महीनों से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं, जिसके कारण स्वास्थ्य केन्द्र एएनएम विहीन हो गया है। जिससे आस पास के आदिवासी क्षेत्र कचनरवा बागेसोती, कुड़वा, बड़ाप् असनाबांध, किशनपुर वा, पीपरखाड़, केवाल , भालूकुदर, गीधिया आदि जगहों के लोगों को प्रसव या टीकाकरण कराने के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इससे इन आदिवासी क्षेत्र के लोगों को अतिरिक्त धन खर्च करने के साथ साथ समय काफी व्यतीत करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र की सड़क इतना जर्जर हो गया है कि दुद्धी, चोपन, जिला मुख्यालय जाने में काफी समय लग जाता है जिससे इन आदिवासी क्षेत्र के लोगों के सामने मुसीबत खड़ा होने के साथ साथ रोजमर्रा पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। इस संबंध में स्थानीय लोगों सहित जिला पंचायत सदस्य छविंद्र नाथ चेरो व वरिस्ट समाजसेवी बिहारी प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि यह सिलसिला विगत कई महीनों से चलता आ रहा है जिससे बच्चों का टीकाकरण व महिलाओं को प्रसव कराने में अतिरिक्त धन खर्च करने के साथ साथ काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके संबंध में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचनरवा पर जिला पंचायत सदस्य छविंद्र नाथ चेरो के अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन करते हुए संबंधित विभाग से मांग किया है कि उक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर तत्काल एएनएम की ब्यवस्था की जाय जिससे गरीबों को इसका लाभ मिल सके। वहीं दूसरी तरफ जिला पंचायत सदस्य ने आरोप लगाया है है कि यहाँ वर्षों से एएनएम नहीं है फिर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ, जिसके सापेक्ष कई बार संबंधित विभाग और जन प्रतिनिधि को अवगत कराया गया फिर भी आज तक एएनएम की व्यवस्था नहीं हो सका। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी का अंबार लगा हुआ यहाँ सफाई कर्मी है कि नहीं इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचनरवा के चिकित्सक डॉक्टर एस के वर्मा से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत कारणों से छुट्टी पर जाने की बातें कही। वहीं इस बावत मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र डॉ.अश्वनी कुमार से सेल फोन पर सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि अभी मीटिंग चल रही है बाद में वार्ता करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य छवींद्र नाथ चेरो, बिहारी प्रसाद यादव, वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश प्रसाद , कैलास राम, रघुवर प्रसाद , नथुनी शर्मा, सुखु उरांव, सुग्रीव प्रसाद, हरि प्रसाद गुप्ता , रामवृक्ष यादव, शंभुनाथ आदि लोग शामिल रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top