SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। चोपन थाना के अन्तर्गत निंगा में रेलवे पुल के पास गुरुवार को रेलवे पटरी के पास संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिलते ही सनसनी फैल गई। रेलवे स्टेशन अधीक्षक सलाईबनवा योगेंद्र कुमार द्वारा लिखित तहरीर जिसे धीरज कुमार पॉइंट्स मैन कांटा वाला पूर्व मध्य रेल सलाई बनवा मोबाइल नंबर 970965165 2 द्वारा उपस्थित थाना पहुँचकर लिखित सूचना दी गई कि अप ट्रैक किमी 130 /15 व 130/17 सलाई बनवा एवं गुरमुरा के मध्य एक व्यक्ति के रन ओवर के संबंध में तथा इसी प्रकरण से संबंधित सुग्रीव यादव पुत्र स्व0 राम लखन यादव निवासी बगबाईसा थाना चोपन जनपद सोनभद्र द्वारा उपस्थित आकर लिखित तहरीर दी गई कि मेरे भतीजे मुलायम यादव उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र स्व0 परशुराम यादव निवासी बागबयीसा थाना चोपन जनपद सोनभद्र घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित सलाईबनवा रेलवे स्टेशन के अप आउटर सिग्नल के पास ट्रेन से धक्का लगने के कारण मृत्यु हो गई है। जिसकी सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
.