SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(अनपरा)। जनपद के अनपरा नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से लगभग आधा दर्जन बाइलॉज पारित किये गए एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में करोड़ो के विकास कार्यो स्वीकृति प्रदान की गई। बोर्ड बैठक में 17 सभासद उपस्थित थे।बोर्ड बैठक की शुभारम्भ के पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के गोलोकधाम वासी होने पर दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसके पश्चात चौथी बोर्ड बैठक चेयरमैन विश्राम प्रसाद बैसवार की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा के संचालन में आहूत की गई जिसमें आम सहमति से लगभग आधा दर्जन बाइलॉज पारित किये गए एवं करोडों के विकास कार्यों के के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बोर्ड बैठक में नगर पंचायत द्वारा स्वकर प्रणाली ,संपत्ति हस्तान्तरण ,लाइसेंस कर ,एवं अवशिष्ट पदार्थो से सम्बन्धीत कई उपविधि पारित किया गया। बोर्ड बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता एवं नाली की साफ सफाई ,पर्यावरण को स्वच्छ रखना, विकास कार्यों की एक्शन प्लान पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अपर्णा मिश्रा ने बताया कि नगर पंचायत अनपरा द्वारा बोर्ड बैठक में लगभग आधा दर्जन बाइलॉज पारित किए गए, जिसमे मुख्य रूप से स्वकर प्रणाली,लाइसेंस कर सॉलिड-वेस्ट मैनेजमेंट 2016 के तहत बाईलॉज बनाये गए। वहीं शासन द्वारा प्राप्त धनराशि कबकरोड़ो रुपये की विकास कार्य योजना पर बैठक में विचार किया गया और सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके साथ ही नगर पंचायत की आय बढ़ाने, संचारी रोग की रोकथाम तथा विधुत व्यवस्था, साफ-सफाई, कूड़ा प्रबंधन, जल संचयन व पेयजल व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई है। मकर संक्रांति के अवसर पर साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।इस अवसर पर अनपरा नगर पंचायत के 17 सभासद सहित गणेश तिवारी, सुधाकर मौजूद रहे।
.