Breaking News
लूट में शामिल पच्चीस हजार के इनामिया दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल     |     मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 259 जोड़े     |     जगजीवन सिंह बने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन, महामंत्री प्रदीप कुमार बने     |     
logo
Share on

संवाददाता राम अनुज धर द्विवेदी

सोनभद्र(घोरावल)। महुआंव पांडेय गांव में आयोजित जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के सोलहवें दिन शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के मैच खेले गए। पहला क्वार्टर फाइनल मैच उगापुर और मड़िहान की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर उगापुर ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। मड़िहान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 143 रन बनाये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उगापुर की टीम 8 ओवरों में सिर्फ 80 रन ही बना सकी। इस तरह मड़िहान ने इस मुकाबले को 63 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।इस मैच के मैन ऑफ द मैच मड़िहान टीम के निखिल कुमार रहे, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 चौका और 7 छक्का लगाते हुए 77 रनों की यादगार पारी खेली। वहीं दूसरा सेमी फाइनल मैच मड़िहान और घोरावल के बीच खेला गया। घोरावल की टीम ने टॉस जीतकर निर्धारित 5 ओवर में 44 रन बनाए। जवाब में मड़िहान ने चौथे ओवर में ही 45 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच किशन रहे, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए।

Blog single photo

स्वर्गीय जामवंती पांडेय स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय ने विजेता टीमों और मैन ऑफ द मैच को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच 29 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मौके पर सर्वेश द्विवेदी, रामकेश कुशवाहा, विनोदधर द्विवेदी जगदीश शर्मा, रामअनुजधर द्विवेदी मोनू, रवि, दीपक शर्मा, कृष्णधर द्विवेदी,अनूप पाठक, निखिल द्विवेदी, अभिषेक, जितेंद्र कुमार, प्रदीप तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top