संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(दुद्धी)। स्थानीय कस्बे के वार्ड नं 8 में शांति लाज के सामने खड़ी एक बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना शनिवार की साढ़े 5 बजे शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार श्रीराम पुत्र रामस्वार्थ निवासी कुदरी थाना विंढमगंज शनिवार की दोपहर अपने काली रंग की स्प्लेंडर बाइक संख्या UP64AD8572 को दुद्धी क़स्बा में सर्विसिंग कराने आये थे। सर्विसिंग उपरांत वे बाइक को शांति लाज के समीप खड़ी कर किराना दुकान से दाल खरीदने घुसे की उसी समय लोंगो की नजर से बचते हुए शातिर चोर ने बाइक उड़ा दी। बता दे कि इस समय कस्बे में चोर सक्रिय हो गए है जो आये दिन छिट फुट घटनाओं को अंजाम दे रहे थे कि आज बड़ा हाथ साफ कर दिया।
.