Breaking News
विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से की समीक्षा     |     मुक्खा फॉल गए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत     |     निजीकरण के खिलाफ जुनियर इंजिनियर संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन     |     
logo
Share on

संवाददाता मनीष कुमार

सोनभद्र(दुद्धी)। क़स्बे में चोरों का हौसलाबुलंद है। चोर एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। हद तो यब हो गयी जब चोरों ने क़स्बे में संचालित श्रीराम पब्लिक स्कूल के कैम्प्स से शुक्रवार को एक साइकिल उड़ा दी। विद्यालय पढ़ने आये छात्र राज गोश्वामी जब घर जाने के लिए साइकिल खड़ी स्थान के पास गया तो वहां अपनी साइकिल ना पाकर भौंचक रह गया। उसने तत्काल इसकी सूचना विद्यालय के प्रबंधक रविन्द्र सिंह को दी। जब प्रबंधक ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो एक युवक को साइकिल चोरी कर ले जाते दिखा। अक्सर विद्यालय के आस पास घूमने वाले युवक को देखा तो उसे पहचान गए। विद्यालय में काम मे लगे एक राजगीर मिस्त्री की सहायता से कथित चोर के घर पहुँच कर उससे पूछताछ की तो उसने साइकिल को एक कबाड़ दुकान में 500 रुपये की बात कही ,जब प्रबंधक चोर को लेकर कबाड़ दुकान पहुँचे तो 6 हजार की साइकिल दुकान में खड़ी पाया।

Blog single photo

उन्होंने इसकी तस्वीर लेते हुए ,इसके बाद क़स्बा चौकी पहुँच कर घटना की जानकारी दी। प्रबंधक ने बताया कि इसके अलावा उनके विद्यालय के बाहर तीन दिन से लावारिस बाइक खड़ी थी, जिसके बारे में उन्होंने आस पास के लोगों से काफी पूछताछ की लेकिन कोई भी इस लावारिस खड़ी बाइक के बारे में किसी ने कुछ नही बताया। उन्होंने बताया कि संभवतः इसे भी चोरों ने कही से चोरी कर यहां खड़ी किया था और मौका देख इसे भी उठा ले गए। बता दे कि लगातर चोरी घट रही घटनाओं से नगर में भय का माहौल व्याप्त है। भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कर चोरी की घटना पर अंकुश लगाने की मांग की है।




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top