SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जिले में डीएलएड पाठ्यक्रम के नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुल 1350 सीटों पर चरणबद्ध तरीके से दाखिला होगा। इसके लिए यूपी परीक्षा प्राधिकरण ने योग्य उम्मीदवारों की रैंक जारी की है। चयनित उम्मीदवारों को अब काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। च्वॉइस फिलिंग प्रक्रिया दो चरणों में होगी। जिले में डीएलएड कोर्स के लिए एक सरकारी और 15 निजी विद्यालय अधिकृत हैं। इनमें कुल 1350 सीटें हैं। पिछले कई वर्षों से शिक्षक भर्ती न आने के कारण कई कॉलेजों में सीटें रिक्त रहती हैं। सितंबर और अक्तूबर के बीच ऑनलाइन आवेदन कराए गए थे। इस बार डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड)-2024 की प्रवेश प्रक्रिया में थोड़ा देर हुई। उत्तर प्रदेश परीक्षा प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को डीएलएड परीक्षा के लिए मेरिट रैंक जारी की गई। इसमें चयनित उम्मीदवार को वेबसाइट के जरिए रैंक के आधार पर आवंटन के लिए प्रशिक्षण संस्थान का अपना विकल्प भरना होगा। चॉइस फिलिंग प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक 1 से 20000 रैंक वाले उम्मीदवारों को चॉइस फिलिंग करना होगा। उन्हें संस्थान आवंटन 3 जनवरी को होगा।
दूसरे चरण में 20001 से 100000 की सूची में चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण संस्थान की अपनी पसंद भरना होगा। संस्थान सूची का प्रकाशन 9 जनवरी को होगा। संस्थान विकल्प के दौरान अग्रिम शुल्क के रूप में 5,000 रुपये ऑनलाइन भुगतान करना होगा। प्रभारी डायट प्राचार्य मुकुल आनंद पांडेय ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को लेकर सभी कॉलेजों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवार अपना रैंक कार्ड बेवसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और काउंसिलिंग का कार्यक्रम जान सकते हैं।