Breaking News
लूट में शामिल पच्चीस हजार के इनामिया दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल     |     मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 259 जोड़े     |     जगजीवन सिंह बने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन, महामंत्री प्रदीप कुमार बने     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में ओवरलोड, बिना परमिट व बिना नम्बर प्लेट के चल रहे वाहनों की चेकिंग कर रोकथाम की कार्यवाही की जा रही हैं। वाहनों के चेकिंग अभियान के क्रम में दिनांक 27/28.12.2024 की रात्रि में क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज व खनन विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा खनन बैरियर लोढ़ी रॉबर्ट्सगंज में वाहनों की चेकिंग कर, 50 से अधिक वाहनों का चालान किया गया।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top