संवाददाता राम अनुज धर द्विवेदी
सोनभद्र(घोरावल)। जनपद के घोरावल विकासखंड के महुआंव पांडेय ग्राम पंचायत में आयोजित स्व. जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को जामवंती कप का मुकाबला होगा। फाइनल मुकाबला जामवंती पांडेय स्पोर्टिंग क्लब महुआंव पांडेय और मड़िहान के बीच खेला जाएगा। विजेता टीम को 25000 रूपए और उपविजेता टीम को 15000 रूपए का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दी जाएगी। प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार में रेंजर साईकल और ट्रॉफी दी जाएगी। अवगत कराते हुए आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 11 दिसंबर से महुआंव पांडेय के मैदान में स्व जामवंती पांडेय स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से किया जा रहा है, जिसका समापन फाइनल मुकाबले के साथ रविवार को संपन्न होगा।
.