Breaking News
डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की, हेलमेट लगाने पर ही मिलेगा पेट्रोल     |     विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से की समीक्षा     |     मुक्खा फॉल गए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। जिला सेवायोजन अधिकारी, सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए दिनांक 30 दिसम्बर,2024 को प्रातः 10.00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, खुशबू बाग नर्सरी रोड (जिला सरकारी अस्पताल के सामने), लोढ़ी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 15 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी जिसमें उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम (सोनभद्र डिपो) में संविदा पर चालक की भर्ती, विजन इण्डिया सर्विसेज प्रा० लि० (हिण्डालको इण्डस्ट्रीज, रेनूकुट), लैट्रीक स्टाफींग, नोएडा, एन० आर० मैन पॉवर सोल्यूशन, गुड़गाँव, हरियाणा, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि०, सोनभद्र, टैलेन्टअप, नोएडा, शिवशक्ति एग्रीटेक, वाराणसी, डीसेट्स, फरीदाबाद, फ्लीफ कार्ट, दिल्ली, एमेजॉन, दिल्ली, एन०एस०डी०सी०, वाराणसी, स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस प्रा० लि०, सोनभद्र, कामाख्या टी०वी०एस०, राबर्ट्सगंज, एस०बी०आई० कार्ड, वाराणसी एवं मीडलैण्ड माइक्रोफीन, सोनभद्र इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी। समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, खुशबू बाग नर्सरी रोड (जिला सरकारी अस्पताल के सामने), लोढ़ी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में लिया जायेगा। यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। इस हेतु कोई यात्रा व्यय देय नहीं होगा।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top