SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। शनिवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के केवली में ऑटो और बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई। जिसमे एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को घोरावल सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में घायल हुए खुटहा गांव के दिनेश 35 वर्ष, रामचरन 45 वर्ष निवासी वीर खुर्द, मुन्ना गुप्ता 65 वर्ष निवासी कनेटी तथा सियाराम 50 वर्ष निवासी मसीपठान को एंबुलेंस से घोरावल सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दिनेश को देखकर मृत घोषित कर दिया। शेष तीनो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होते ही खुटहा गांव से मृतक के परिजन व ग्रामीण अस्पताल में पहुंचे। परिजनों में कोहराम मच गया।
.