SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। दी घोरावल बार एसोसिएशन के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट शिवजतन विश्वकर्मा ने बताया कि बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया दिसंबर 26 से प्रारंभ हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एक पर्चा गोपाल सिंह एडवोकेट व कोषाध्यक्ष पद के लिए दो पर्चा फकरे आलम व उमेश कुमार गुप्ता ने लिया है। वहीं संयुक्त मंत्री के लिए एक पर्चा हिमांशु गुप्ता ने लिया है। इस प्रकार कुल 4 पर्चो का विक्रय हुआ है। अभी तक केवल एक कोषाध्यक्ष का पर्चा फ़करे आलम जमा किया है।
.