SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जनपद के रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन रोड स्थित यूनियन बैंक के पास एक फास्ट फूड स्टॉल पर शराबियों ने रात में जमकर हंगामा किया। कार से आए दो शराबियों ने मोमोज मिलने में देरी पर दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। घटना में फास्ट फ़ूड स्टाल चलाने वाले अभिजीत तिवारी के साथ मारपीट की गई। अभिजीत के भाई अभिषेक ने बताया कि जब मारपीट की खबर मिली, तो वह दूसरी दुकान पर थे। तुरंत वहां पहुंचे और भाई को छुड़ाया। शराबियों ने न केवल अभिजीत को पीटा, बल्कि दुकान का तेल गिरा दिया, कुर्सियां तोड़ दीं और स्टॉल को नुकसान पहुंचाया। दुकानदार ने दावा किया कि इस हमले और तोड़फोड़ से करीब ₹25,000 का नुकसान हुआ है।
दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी शौभित ने बताया कि शराबियों ने कुर्सियां उठाकर फेंकी और जमकर तोड़फोड़ की। उन्हें रोकने की कोशिश में शौभित को भी चोटें आई। हमलावर पूरी तरह नशे में थे और वाहनों से आए थे। हालांकि, उनके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने आरोपियों का चालान किया। राबर्टसगंज कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि कार सवार दो युवक फास्ट फूड स्टाल पर मोमोज खाने पहुंचे थे। देरी होने पर उन्होंने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों को मौके से हिरासत में लेकर उनका चालान किया है। मामले की जांच की जा रही है।
.