Breaking News
सर्राफा व्यवसायियों की गिरफ्तारी से नाराज सर्राफा दुकानदारों ने बोला हल्ला, किया चक्काजाम     |     जल्द हो सकती है पीएम मोदी एवं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात     |     राम मंदिर की वर्षगांठ पर काशी में हुई भव्य गंगा आरती     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र(घोरावल)। जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पांडेय ग्राम पंचायत में आयोजित स्व. जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 में रविवार को हुए फाइनल मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता में मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही और मध्यप्रदेश की 30 टीमों ने प्रतिभाग किया। टॉस जीतकर महुआंव पांडेय ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मड़िहान की टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 12 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए। जवाब में उतरी जामवंती पांडेय स्पोर्टिंग क्लब महुआंव पांडेय की पूरी टीम 10 ओवरों में ही 60 रन पर आल आउट हो गयी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मड़िहान टीम के गोलू कुमार रहे, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रनों की लाजवाब पारी खेली। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार महुआंव पांडेय के गोलू द्विवेदी रहे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ विधि विधान से आचार्य नारायण धर पवन धर शिवम् धर सहित अन्य आचार्य गण द्वारा माला फूल शंखनाद व मंत्रोच्चार से किया गया। इसके बाद केक व फीता काटा गया। इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय अतिथियों द्वारा किया गया।

Blog single photo

कार्यक्रम के आयोजक चन्द्र शेखर पाण्डेय द्वारा माल्यार्पण अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके साथ अध्यक्ष द्वारा नकद पुरस्कार भी दिया गया। मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह और स्व जामवंती पांडेय स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय ने विजेता टीम मड़िहान को ट्रॉफी व 25000 रूपए और उपविजेता टीम महुआंव पांडेय को ट्रॉफी व 15000 रूपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विनोद कुमार पांडेय और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रमेशचंद्र दुबे ने मैन ऑफ द सीरीज गोलू द्विवेदी को पुरस्कार स्वरूप रेंजर साईकल व शील्ड प्रदान किया।

Blog single photo

मुख्य अतिथि ने खेल को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बताते हुए कहा कि गांवों में इस तरह के खेल प्रतियोगिता से ग्रामीण युवकों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए अवसर मिलता है और उनके खेल को और बेहतर करने में मदद मिलता है। इस मौके पर सीओ सदर चारू द्विवेदी, कोन के बीडीओ जितेंद्रनाथ दुबे, डाला सीमेंट के प्रबंधक देवेंद्र कुमार तिवारी, कांग्रेस नेता राजेश द्विवेदी, तहसील अधिवक्ता समिति के पूर्व अध्यक्ष रामअनुजधर द्विवेदी, अखिलेश तिवारी,रामजी, कृष्णधर, सुरेश, रजनीश पांडेय, सुशील,दीपक केशरवानी, अखिलेश तिवारी, मयंक बाजपेयी, राधेश्याम सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top